ताजा खबर
मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर, हेल्थ दफ्तर का एक कोरोनाग्रस्त
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जून। राजधानी रायपुर की अलग-अलग बस्तियों-कालोनियों से होकर कोरोना अब यहां सीएम हाउस तक पहुंच गया है। सीएम हाउस की सुरक्षा में लगे 22 सुरक्षा जवानों की जांच में आज दोपहर एक जवान पॉजिटिव पाया गया है। दूसरी तरफ एक पॉजिटिव मिलने पर सीएम हाउस का सेनिटाइज कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर आज दोपहर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सीएम हाउस का एक सुरक्षा जवान, रायपुर मेडिकल कॉलेज के दो सीनियर डॉक्टर और सीएमएचओ दफ्तर का एक सिटी प्रोग्राम मैनेजर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उनके संपर्क में आने वालों की पहचान में लगी है। फिलहाल उनके संपर्क में और कितने लोग आए हैं, इसका पता नहीं चल पाया है।
जिला स्वास्थ्य अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में दो पॉजिटिव डॉक्टरों में एक महिला और एक पुरुष हैं। उनकी टीम सभी पॉजिटिव मरीजों के आसपास वालों के सैंपल लेने में लगी हैं। बाकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा, कि उनके संपर्क में आने वाले और कितने लोग पॉजिटिव मिले हैं।
बिरगांव में सब्जी बेचने
वाले 3 पॉजिटिव मिले
बिरगांव में सब्जी बेचने वाले तीन लोग आज शाम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि ये तीनों कहां और कब किसके संपर्क में आए, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। उन्हें जल्द भर्ती कराने की तैयारी भी चल रही है।
संक्रमित सुरक्षाकर्मी गेट पर था, निवास के भीतर नहीं
मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। इसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों एवं परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था।