ताजा खबर

दुर्ग में 9 कोरोनाग्रस्त नेवई थाने के 3 जवान और 2 डॉक्टर भी पॉजिटिव
18-Jun-2020 8:41 PM
दुर्ग में 9 कोरोनाग्रस्त नेवई थाने के 3 जवान और 2 डॉक्टर भी पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर 18 जून (रात 8.13 बजे)।
जिले में आज 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है जिसमें 5 पुरुष 4 महिला शामिल है। सभी को ट्रेस करके कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारियां की जा रही है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी  सौरव शर्मा ने  बताया कि  इन 9 मरीजों में 3 नेवई थाने के जवान, 2 शंकराचार्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, 1 अमेरिका से लौटी भिलाई सेक्टर 1 की महिला, 3 दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से हैं दुर्ग ग्रामीण में एक चंदखुरी, 1 कोलिहापुरी और 1 कोनारी के मरीज हैं। सभी मरीजों को ट्रेस करके जिला कोविड-19 में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।


अन्य पोस्ट