ताजा खबर

नांदगांव में 8 नये कोरोनाग्रस्त
राजनांदगांव ('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। जिले में गुरुवार शाम को कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. इनमें 3 शहर के लखोली के कल कोरोना से मौत हुए युवक के परिवार के हैं. वहीं 2-2 अंबागढ चौकी एवं खैरागढ व एक डोंगरगढ से हैं. बताया गया है कि लखोली के सेठीनगर के जिस युवक की कोरोना से मौत हुई है उसका भाई, पत्नी व बेटा भी कोरोना पाजिटिव मिला है. मृत युवक के परिजनो के अलावा आसपास के कुछ लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आज शाम 06 बजे मिली। इसी तरह अंबागढ चौकी की मेडिकल छात्रा के कोरोनाग्रस्त होने के बाद उसके पिता के किराना दुकान में कार्यरत दो नौकर में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल छात्रा की वजह से अंबागढ चौकी शहर कंटेनमेंट जोन में बदल गया है. आज के रिपोर्ट में खैरागढ में भी दो कोरोना के मरीज मिले हैं. डोगरगढ में भी एक केस नया है. सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़ ' से कहा कि सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया है. कोरोना मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बदलकर सेनेटाईज किया जा रहा है.