ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जून। चीन बार्डर पर दो दिन पहले शहीद जवान गणेशराम कुंजाम का पार्थिव शरीर आज शाम विमान से माना एयरपोर्ट लाया गया। उन्हें यहां राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।
शहीद जवान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू माना एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई मंत्रियों-नेताओं ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डीजीपी डीएम अवस्थी समेत कई पुलिस अफसरों ने भी शहीद जवान को माना एयरपोर्ट पहुंच श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें विदाई दी। माना एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से कांकेर के गिधाली गांव के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर गणेश कुंजाम अमर रहे के नारे गूंजते रहे। नेताओं-अफसरों से लेकर सभी लोग शहीद जवान की बहादुरी को लगातार याद करते रहे।
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के इस जवान के चीन बॉर्डर पर शहीद होने की खबर कल जैसे ही उनके गांव तक पहुंची, यहां मातम सा छा गया। परिवार वाले यह खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गए। वे लगातार उन्हें याद करते हुए आंसू बहाते रहे। वहीं गांव के लोग इस जवान की बहादुरी को बार-बार याद करते हुए उनके परिवार को दिलासा देते रहे। वे यह भी कहते रहे कि इस बहादुर जवान ने देश के लिए बलिदान देकर देश-दुनिया में गांव का नाम रोशन कर दिया।