ताजा खबर

देखें VIDEO : सड़कों पर लाठी लिए बिना वर्दी !
18-Jun-2020 4:07 PM
देखें VIDEO : सड़कों पर लाठी लिए बिना वर्दी !

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगवाने की जिम्मेदारी कई नौजवानों की एक टोली सड़कों पर लोगों को रोककर पूरा कर रही है। आज सुंदर नगर इलाके में लाठियां लिए हुए ये नौजवान अपने आपको नगर निगम का कर्मचारी बता रहे थे। लेकिन नगर निगम के पास वर्दीधारी सुरक्षा कर्मचारियों की एक फौज है, इनमें से कोई भी इस टोली में शामिल नहीं था। एक मीडियाकर्मी ने यह वीडियो बनाने के साथ जब इनसे पूछा, तो इनका जवाब था कि उन्हें म्युनिसिपल ने यह काम करने के लिए कहा है, और उनकी शिकायत करनी है तो कर दें। अब सवाल यह है कि बिना वर्दी, बिना पहचान पत्र इस तरह का काम हर शहर, गांव, और हाईवे पर कोई भी टोली कर सकती है। छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों से ऐसी वसूली के वीडियो लोगों ने पोस्ट भी किए हैं। सरकार या म्युनिसिपल ऐसा कोई भी काम बिना वर्दी के, बिना पहचान पत्र के करवाए, वह मास्क न पहनने से अधिक गलत काम है। 

 


अन्य पोस्ट