ताजा खबर

रिश्वत में फंसान, ट्रांसफर की भी धमकी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 17 जून। वन विभाग की जमीन पर खोदाई करने व अवैध कब्जा की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन रक्षक के साथ अभद्रता करते हुए दीपका नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य लोगों ने धमकी देते हुए अभद्रता की। पुलिस ने वन रक्षक की रिपोर्ट पर पालिका अध्यक्ष समेत 15 लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
कटघोरा वनमंडल अंतर्गत दीपका सर्किल में कुमारी उर्मिला देवी वन रक्षक के पद पर कार्यरत है। मंगलवार को दीपका के वार्ड क्र. 2 ज्योतिनगर में वन भूमि पर जेसीबी द्वारा अवैध खोदाई करने की सूचना मिली थी। सूचना पर तस्दीक करने पहुंची वन रक्षक ने पाया कि श्मशानघाट के आगे जेसीबी से वन भूमि में कब्जा करने हेतु गड्ढा खोदा जा रहा है । इस संबंध में वन रक्षक उर्मिला ने जेसीबी के चालक से सवाल-जवाब किया। इस दौरान जेसीबी लेकर चालक भाग गया। उर्मिला ने बताया कि थोड़ी देर में नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, उत्तम दुबे, संतोष सिंह और अन्य 10-15 लोग वहां पहुंचे और आक्रोशपूर्वक उसे जान से मारने की धमकी दिए और काम करने से रोकने की हिम्मत कैसे हुई कहकर ट्रांसफर करा देने की धमकी दी। उर्मिला ने अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। इसके पश्चात वन रक्षक ने दीपका थाना में शिकायत दर्ज कराई। मिली शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, उत्तम दुबे, संतोष सिंह सहित 15 लोगों के विरुद्ध धारा 186, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।