ताजा खबर

सिंधी बाजार के ऑटो पार्ट्स इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकानों में चोरी
31-Jan-2026 9:14 PM
सिंधी बाजार के ऑटो पार्ट्स  इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकानों में चोरी

रायपुर, 31 जनवरी। एमजी रोड गली नंबर-02 स्थित सिंधी बाजार में  देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सुनियोजित तरीके से ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकानों में घुसने के लिए छत और दीवार को तोड़ा। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने दुकानों में लगे CCTV कैमरों में तोड़फोड़ की, जिससे साफ जाहिर होता है कि वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई। कई दुकानों के शटर अंदर से सुरक्षित होने के बावजूद चोर दीवार और छत के रास्ते भीतर दाखिल हुए। सिंधी बाजार क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान की कई बड़ी दुकानें संचालित होती हैं। शुरुआती अनुमान के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, हालांकि वास्तविक नुकसान का आंकलन दुकान संचालकों द्वारा स्टॉक मिलान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मौदहापारा थाना पुलिस जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।


अन्य पोस्ट