ताजा खबर
एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा के बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अगर सुनेत्रा पवार ये ज़िम्मेदारी संभालेंगी, तो महाराष्ट्र में पहली महिला डिप्टी सीएम बनेंगी, मैं इसका स्वागत करती हूं."
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा में अपने सहयोगी के तौर पर देखा है.
उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र के लिए अजित पवार का जो विज़न था, जो उनकी सोच थी और जो प्रतिबद्धता थी, उसमें सुनेत्रा पवार अपनी इस नई ज़िम्मेदारी में भागीदारी निभाएंगी और महाराष्ट्र को प्रगति और उन्नति की तरफ़ लेकर जाएंगी."
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायकों की 31 जनवरी की दोपहर दो बजे एक बैठक होने वाली है.
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


