ताजा खबर

एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने अजित पवार की मां से मुलाक़ात की
31-Jan-2026 8:17 PM
एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने अजित पवार की मां से मुलाक़ात की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने अजित पवार की मां से मुलाक़ात की है.

मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, "जैसा कि कल से बजट पेश होना है तो मैं उसके लिए दिल्ली जा रही हूं. मैं यहां पर आशा काकी से अनुमति लेने आई थी कि मैं दिल्ली जाऊं या नहीं."

उन्होंने कहा, "यह देश का बजट है तुम्हें वहां ज़रूर जाना चाहिए."

वहीं एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद शनिवार को उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम बन गई हैं.

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के पद पर काबिज़ होने वाली पहली महिला हैं.

उन्होंने शाम पांच बजे मुंबई के लोक भवन में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद की शपथ दिलाई.

डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी को विमान हादसे में निधन हो गया था और उनके निधन के बाद ये पद ख़ाली हुआ था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट