ताजा खबर

गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर लगाए ये आरोप
31-Jan-2026 8:21 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर लगाए ये आरोप

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में एक जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. 12 नई ट्रेनें चलाई गईं और लगभग 10 लाख करोड़ से ज़्यादा रुपया हमने बंगाल सरकार को दिया है."

उन्होंने कहा, "मुझे आप बताएंगे कुछ आपके गांव में आया है क्या, कहां गया ये सारा पैसा, जो पैसा नरेंद्र मोदी जी ने दिया वो टीएमसी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गया है. मैं आप लोगों से वादा करता हूं, आप भाजपा सरकार बना दीजिए, मोदी जी एक रुपये भेजेंगे तो वह रुपया बंगाल के गांवों और गरीब लोगों तक पहुंचेगा."

अमित शाह ने कहा, "बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी के हाथों हमारे सात कार्यकर्ता मारे गए. सैकड़ों लोग घायल हुए, कई लोगों के घर जल गए और कई लोग गलत केसों में जेल में बंद हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल में भ्रष्टाचार को संस्थागत कर दिया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट