ताजा खबर

सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?
31-Jan-2026 8:20 PM
सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

एनसीपी नेता सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री बन गई हैं. वो महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनी हैं.

सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है.

पीएम मोदी ने कहा, "सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं, वह इस ज़िम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजीत दादा पवार के विज़न को पूरा करेंगी.”

डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी को विमान हादसे में निधन हो गया था और उनके निधन के बाद ये पद ख़ाली हुआ था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट