ताजा खबर

केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की लंबित योजनाओं को शामिल किया जाए - बैज
31-Jan-2026 8:08 PM
केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की लंबित योजनाओं को शामिल किया जाए - बैज

बस्तर के लिए विशेष पैकेज घोषित करे केंद्र सरकार

रायपुर, 31 जनवरी। कांग्रेस ने कल 1 फरवरी को प्रस्तुत हो रहे केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के लिए मोदी सरकार द्वारा पूर्व में घोषित योजनाओं के लिए बजट प्रावधान और नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास और पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा की सरकार ने रायपुर से राजनांदगांव होकर हैदराबाद हाईवे की घोषणा 2022 के बजट में की थी, आज तक सर्वे तक नहीं हुआ, नया रायपुर में एम्स के लिए राज्य सरकार द्वारा 2022 में है जमीन अधिग्रहित करके केंद्र सरकार को हैंडओवर कर दिया गया है, लेकिन आज तक एक नया पैसा नए एम्स के लिए जारी नहीं हुआ, रायपुर से बलौदाबाजार होकर सारंगढ़ उड़ीसा रेल लाइन अब तक केवल घोषणाओं से बाहर नहीं आ पाया है, बिलासपुर में वैगन निर्माण कारखाना और जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विस्तार और कार्गोहब को प्रमुखता से शामिल किया जाए।

बैज ने कहा है कि एनएमडीसी, एसईसीएल और सीआईएल जैसे नवरत्न कंपनी के कार्यालयों का छत्तीसगढ़ में विस्तार हो, अंधाधुंध निजीकरण बंद हो, छत्तीसगढ़ में संचालित सार्वजनिक उपक्रमों में भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के पात्र युवाओं को प्राथमिकता मिले, अंतरराज्यीय जल बंटवारे में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा बंद करें, सिंचाई परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ को शामिल करे, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की जर्जर हालत को दुरुस्त करने बजट प्रावधान करे, टोल टैक्स की लूट कम करे।

 बैज ने कहा है कि बस्तर के विकास, नक्सल प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज जारी करें सरकार।


अन्य पोस्ट