ताजा खबर
शुल्क लेकर भी वाहन सुरक्षा नहीं देगा निगम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी । नगर निगम शहरवासियों पर एक तुगलकी व्यवस्था लागू कर रहा है।
तेलीबांधा तालाब किनारे में मॉर्निंग, इवनिंग वॉक करने आने वाले या घूमने आने वालों को अब पैसे देने होंगे। निगम यहां ठेके पर पार्किंग शुरू कर रहा है। इससे यहां सेहत बनाने के लिए टहलने वालों को भी हर बार हर दिन पैसे देने होंगे। नगर निगम अब मरीन ड्राइव में पार्किंग टैक्स वसूलेगा। दोपहिया के लिए 10 रूपये और कार के 20 रूपये वसूले जाएंगे। दोपहिया वालों से महिना 301 रूपए और कार अन्य चौपहिया वाहनों से 600 रूपए होगा। इसके लिए बकायदा बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। उस पर तुक्का यह कि पार्किंग शुल्क वसूलकर भी निगम वाहनों के चोरी होने, टूट फूट जीवन के नुकसान, वाहनों की डिग्गी, कार के भीतर रखे सामानों की चोरी नुकसान की भी जिम्मेदारी नहीं लेगा। यानी पार्किंग शुल्क देकर भी मालिक को अपनी जिम्मेदारी पर वाहन पार्क करना होगा।
बता दें कि मरीन ड्राइव में हर दिन सैकड़ों लोग टहलने और घुमाने आते हैं पार्किंग टैक्स लगने से इन्हें भी बहुत दिक्कत होगी। यह व्यवस्था लागू होने के पहले ही लोग आक्रोश जता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महापौर मीनल चौबे दोपहर मौके पर जाकर जायजा लेंगी। इस पर मीनल का कहना है कि सुबह आने वाले मार्निंग वॉकर से शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन शाम से देर रात तक आने वालों से लिया जाएगा। श्रीमती चौबे का कहना है कि पार्किंग शुल्क की व्यवस्था शहर के इस मुख्य सड़क पर शाम को होने वाली भीड़ से बेतरतीब पार्किंग पर रोक लगेगी और तेलीबांधा श्याम नगर सड़क पर जाम से राहत होगी।


