ताजा खबर
यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के मामले पर लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट पर कोई सवाल नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं मानता हूं कि सरकार मज़बूती से अपना पक्ष रखती और जो गाइडलाइंस बनी हैं उनमें स्पष्टता होनी चाहिए थी."
"वो गाइडलाइंस इतनी मज़बूत होती, कोर्ट को उन पर रोक लगाने के पहले कई बार सोचना पड़ता. वो बहुत महत्वपूर्ण गाइडलाइन थी, जो लागू होनी चाहिए थी."
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "सरकार ने कमज़ोर पक्ष रखा. सरकार के एक मंत्री जो बिहार से आते हैं, उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. इसका मतलब सरकार की मंशा थी कि इस पर रोक लग जाए. अगर सरकार मज़बूती के साथ पक्ष रखती तो ये रोक नहीं लगती."
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यानी यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह कहते हुए रोक लगा दी कि इसके प्रावधानों को पहली नज़र में देखने पर अस्पष्टता नज़र आती है और इसके दुरुपयोग होने की आशंका है. (bbc.com/hindi)


