ताजा खबर

एनसीपी की प्रवक्ता रुपाली पाटिल ने कहा- उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी सुनेत्रा पवार
31-Jan-2026 11:37 AM
एनसीपी की प्रवक्ता रुपाली पाटिल ने कहा- उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी सुनेत्रा पवार

दिवंगत एनसीपी नेता अजित पवार की जगह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री को लेकर पार्टी शनिवार की दोपहर 2 बजे बैठक करने वाली है.

ऐसी चर्चा है कि अजित पवार की जगह उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

एनसीपी विधायक सना मलिक ने कहा, "आज सभी विधायकों को विधान भवन बुलाया गया है. हमें इसका कारण नहीं बताया गया है, लेकिन हमें जो पता चला है कि बैठक का मकसद विधानमंडल दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार का नाम आगे बढ़ाना है."

"पिछले दो दिनों से कार्यकर्ता और नेता यही मांग कर रहे थे कि उन्हें (सुनेत्रा पवार को) दादा (अजित पवार) की जगह लाया जाए और उपमुख्यमंत्री बनाया जाए..."

एनसीपी की प्रवक्ता रुपाली पाटिल ने कहा, "अजित दादा की मौत बहुत चौंकाने वाली थी...वह अब हमारे साथ नहीं हैं. हम कार्यकर्ताओं ने सुनेत्रा पवार से गुज़ारिश की है कि वह हमें हिम्मत दें और अजित दादा के सपनों और काम करने के तरीके को अपनाएं."

रुपाली पाटिल ने कहा कि सुनेत्रा पवार शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट