ताजा खबर
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने कहा है कि अजित पवार एनसीपी के दोनों गुटों का विलय देखना चाहते थे.
अनिल देशमुख ने समाचार एजेंसी एएनआईसे कहा, "एनसीपी के दोनों गुटों का साथ आना अजित दादा की दिली इच्छा थी. उसके लिए उन्होंने हमारे साथ बहुत बार मीटिंग भी की थी. अजित दादा चाहते थे कि दोनों दल जल्द से जल्द एक साथ आने चाहिए. फैसला हो चुका था, बस ये तय होना बाकी था कि इसकी घोषणा कब की जाए."
"पहले ये तय हुआ था कि नगर निगम के चुनाव के बाद 20 जनवरी को विलय की घोषणा होगी. लेकिन फिर ये 10 फरवरी को होना थी. अब ये हादसा हो गया है. अब जब सब लोग एक साथ बैठेंगे तो फिर इस बारे में चर्चा होगी."
उन्होंने कहा, "अगर सुनेत्रा पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो यह गर्व की बात होगी. परिवार तीन या चार दिन में साथ बैठेंगे और इस बारे में फैसला लिया जाएगा."(bbc.com/hindi)


