ताजा खबर

कारोबारी राजेश वाधवानी गिरफ्तार, 14 करोड़ की जीएसटी चोरी की थी
31-Jan-2026 8:34 AM
कारोबारी राजेश वाधवानी गिरफ्तार, 14 करोड़ की जीएसटी चोरी की थी

रायपुर, 31 जनवरी। जीएसटी के डीजीजीआई ने आज एक कारोबारी राजेश वाधवानी को गिरफ्तार किया है। उसने 14 करोड़ की जीएसटी चोरी की थी। ये टैक्स उसने फर्जी एनवाइस के जरिए की थी। उसे कल रात हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान 80 करोड़ के फर्जी बिल भी मिले हैं। डीजी जीआई उसे कल कोर्ट में पेश करेगी।


अन्य पोस्ट