ताजा खबर

महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री के लिए आज होगी एनसीपी की बैठक
31-Jan-2026 10:33 AM
महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री के लिए आज होगी एनसीपी की बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को अजित पवार की जगह उपमुख्यमंत्री चुने जाने की चर्चा चल रही है.

बीबीसी न्यूज़ मराठी के मुताबिक़ इसी पृष्ठभूमि में, एनसीपी के विधायक शनिवार, 31 जनवरी की दोपहर 2 बजे बैठक करेंगे. ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.

अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच गई हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वह अपने बेटे पार्थ के साथ शनिवार तड़के दक्षिण मुंबई स्थित अजित पवार के आधिकारिक आवास देवगिरि पहुंचीं.

सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि जो भी निर्णय लेने की ज़रूरत होगी, वह एनसीपी लेगी.

फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "सरकार और बीजेपी, दोनों ही एनसीपी के हर फ़ैसले का हम पूरी तरह से समर्थन करेंगे. फिलहाल मैं यही कह सकता हूं कि चाहे अजित का परिवार हो या एनसीपी, हम उनके साथ हैं. वे जो भी फ़ैसला लेंगे, हम उन्हें पूरा सहयोग देंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट