ताजा खबर

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और खड़गे ने क्या कहा?
30-Jan-2026 10:52 AM
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और खड़गे ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन. पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है."

उन्होंने कहा, "उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा."

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "जिस नफ़रत ने हमें बापू से जुदा किया, उसका तोड़ भी बापू की ही राह है... सत्य का उजाला, अहिंसा की ताक़त, और प्रेम की करुणा. बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन."

भारत में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट