ताजा खबर

रायपुर, और कोरबा की जमीन रजिस्ट्री दरें पुनरीक्षित
29-Jan-2026 10:49 PM
रायपुर, और कोरबा की जमीन रजिस्ट्री दरें पुनरीक्षित

शुक्रवार से प्रभावशील, न्यूनतम 20 फीसदी की कमी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 29 जनवरी। जमीन की रजिस्ट्री दरों का पुनरीक्षण प्रस्ताव पर केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने मुहर लगा दी है। बताया गया कि रायपुर, और कोरबा जिले की रजिस्ट्री दरों को पुनरीक्षित किया गया है। नई दरें शुक्रवार से प्रभावशील होंगी।

सूत्रों के मुताबिक दोनों ही जगहों से रजिस्ट्री दरों की दरों में न्यूनतम 20 फीसदी की कमी की गई है।


अन्य पोस्ट