ताजा खबर
चेन चोर महिला गिरफ्तार
29-Jan-2026 9:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 जनवरी। ज्वेलरी दुकान से सोने की चेन चोरी करने वाली उड़ीसा की अंतर्राज्यीय महिला को गिरफ्तार किया गया है।
सदर बाजार स्थित भोरावत एंड संस ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर चोरी की थी।
प्रिंस जैन द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह सदर बाजार स्थित भोरावत एंड संस नामक ज्वेलरी दुकान का संचालन करता है। 15 जनवरी को दोपहर लगभग 03ः00 बजे एक महिला ग्राहक बनकर उसकी दुकान में आई। सोने की चैन देखने के दौरान महिला ने सेल्समेन संगीता धाकड़ को बातचीत में उलझाया और मौका पाकर दुकान से एक सोने की चौन चोरी कर फरार हो गई। इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 305(ए) दर्ज तलाश कर रही थी।
पुलिस की टीम प्रार्थी एवं दुकान के कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ की गई। साथ ही दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन कर मुखबिर सक्रिय किया गया।
इसी दौरान महिला आरोपी की पहचान निशा गुप्ता, निवासी काटाभांजी, उड़ीसा के रूप में की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला को काटाभांजी (उड़ीसा) से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की महिला को गिरफ्तार कर उससे चोरी की एक सोने की चैन, कीमत लगभग 50,000/- जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी महिला- निशा गुप्ता, पति बिकास गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी शास्त्री चौक, काटाभांजी, जिला बलांगीर (उड़ीसा)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


