ताजा खबर

देखें VIDEO : टाटीबंध में जाम, दोनों ओर गाड़ियों की कतार, हफ्तेभर में दूसरी बार राज्यपाल फंसे
29-Jan-2026 9:49 PM
देखें VIDEO : टाटीबंध में जाम, दोनों ओर गाड़ियों की कतार, हफ्तेभर में दूसरी बार राज्यपाल फंसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/भिलाई, 29 जनवरी। रायपुर भिलाई मार्ग के टाटीबंध चौक पर गुरुवार शाम को एक बार फिर यातायात जाम की स्थिति बन गई। घंटों तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की चपेट में राज्यपाल का काफिला भी आ गया, जिससे कुछ समय के लिए उनका काफिला कुम्हारी में रोकना पड़ा।

बताया जा रहा है कि यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुआ है, जब राज्यपाल रमेन डेका का काफिला यातायात जाम में फंसा है। वे दुर्ग से एक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे, तो टाटीबंध जाम के कारण उन्हें कुम्हारी में रुकना पड़ा। दुर्ग पुलिस ने रूट क्लियर करवाने रायपुर पुलिस से लगातार संपर्क किया लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा।

सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह मजबूरी में दुर्ग पुलिस को ही राज्यपाल के काफिले की पायलटिंग करते हुए राजधानी रायपुर स्थित लोकभवन तक पहुंचाना पड़ा। इस दौरान ट्रैफिक अव्यवस्था के चलते आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अमले को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम के कारण बसें, ट्रक और दफ्तर जाने वाले लोग घंटों फंसे रहे। कई वाहन चालकों ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी जाम की स्थिति बनी रही।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि टाटीबंध चौक पर यह कोई नई समस्या नहीं है। आए दिन यहां ट्रैफिक जाम लगता है, लेकिन यातायात प्रबंधन और पुलिस समन्वय की कमी बार-बार सामने आ रही है।

इसके बाद पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर शाम यातायात को किसी तरह नियंत्रित किया गया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था और अंतर-जिला पुलिस समन्वय पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 


अन्य पोस्ट