ताजा खबर

मिल-जुलकर काम, और एक साथ दौरा करें..
29-Jan-2026 6:59 PM
मिल-जुलकर काम, और एक साथ दौरा करें..

  खरगे-राहुल की प्रदेश के नेताओं को नसीहत  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/रायपुर, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की गुरूवार को दिल्ली में बैठक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपस में सामंजस्य बनाकर काम करने की नसीहत दी। उन्होंने एक साथ दौरा करने के लिए भी कहा है।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी थे। बैठक में प्रदेश के सात प्रमुख नेताओं को बुलाया गया था, इसमें राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा हुई।

खरगे और राहुल गांधी ने सभी को मिलकर जुलकर काम करने, और एक साथ दौरा करने के लिए कहा है। ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं में सकारात्मक संदेश जाए।

दरअसल, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राज्यों के नेताओं की उन शिकायतों के बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। जिसमें यह कहा जाता रहा है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए राज्यों के नेताओं को समय नहीं मिलता है।

एआईसीसी दफ्तर में पिछले कुछ दिनों से बैठकें चल रही है। बुधवार को बिहार, झारखंड, और मध्यप्रदेश की बैठक हुई। गुरूवार को छत्तीसगढ़ की बैठक शुरू होने से पहले राजस्थान के प्रमुख नेताओं के साथ खरगे और राहुल गांधी की बैठक हुई।

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव, और फूलोदेवी नेताम को आमंत्रित किया गया था। बैठक में किसान और कानून व्यवस्था से जुड़ी स्थिति से अवगत कराया गया। यह बताया गया कि धान खरीदी की व्यवस्था बुरी तरह लडख़ड़ा गई है, कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। इन सबके चलते भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है।

बैठक में संगठन में नियुक्तियों पर भी चर्चा हुई। प्रदेश पदाधिकारियों  के कई पद ख़ाली पड़े हैं। इस पर जल्द नियुक्ति के संकेत दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट