ताजा खबर

कोलकाता के दो गोदामों में लगी आग, कम से कम आठ लोगों की मौत
27-Jan-2026 11:01 AM
कोलकाता के दो गोदामों में लगी आग, कम से कम आठ लोगों की मौत

-प्रभाकर मणि तिवारी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आनंदपुर इलाके़ में दो गोदामों में सोमवार को लगी आग में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

यहां काम करने वाले कम से कम 20 लोगों के परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक बरामद आठों शव बुरी तरह जल गए हैं. उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है.

इस बीच, इस घटना पर राजनीतिक विवाद भी तेज़ हो गया है.

फायर ब्रिगेड सूत्रों ने बताया कि एक नामी मोमो कंपनी के इन गोदामों में पेय पदार्थ और सूखे खाने के पैकेट रखे थे. उनमें रविवार शाम तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी. लेकिन फायर ब्रिगेड के क़रीब एक दर्जन इंजनों की कोशिशों के बावजूद अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक शुभेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया, "फिलहाल जान-माल के नुक़सान का सही आंकड़ा बताना संभव नहीं है. इस घटना की जांच की रही है. उसके बाद ही तस्वीर साफ़ हो पाएगी."

मौके़ का दौरा करने वाले फायर ब्रिगेड मंत्री सुजित बसु ने कहा कि यह दोनों गोदाम बड़े इलाके़ में बने थे. उनमें आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

उनका सवाल था कि रात के समय गोदाम में इतने लोग क्या कर रहे थे?

दूसरी ओर, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना को प्रशासनिक नाकामी बताया है.

उन्होंने दावा कि उनके पूर्व मेदिनीपुर ज़िले का एक युवक भी उस गोदाम में काम करता था, लेकिन वह लापता है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "सरकार छुट्टी पर है. अब यह सत्ता में नहीं रहेगी."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट