ताजा खबर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने किसी भी स्तर पर पार्टी के किसी भी रुख़ का उल्लंघन नहीं किया.
कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव में एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से पार्टी से उनकी एकमात्र सार्वजनिक असहमति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर थी.
थरूर ने कहा, "अगर आप मेरे किसी भी सार्वजनिक बयान को देखें, मैंने किसी भी स्तर पर संसद में पार्टी के किसी भी रुख़ का उल्लंघन नहीं किया है, जिस एकमात्र मुद्दे पर सिद्धांत के तौर पर सार्वजनिक तौर पर असहमति हुई है, वह ऑपरेशन सिंदूर है, जिस पर मैंने बहुत कड़ा रुख़ अपनाया था."
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि थरूर के पार्टी नेतृत्व से मतभेद हैं.
इस पर सवाल किए जाने पर शशि थरूर ने कहा, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ मुद्दे हैं जिन पर मुझे अपनी पार्टी नेतृत्व से बात करनी है, किसी पब्लिक फ़ोरम में नहीं... मैं संसद के लिए दिल्ली जाऊंगा और मुझे उम्मीद है कि मुझे पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी चिंताओं को साफ़ करने और उनका नज़रिया जानने का मौक़ा मिलेगा... ठीक से बातचीत होगी." (bbc.com/hindi)


