ताजा खबर

कोसा ने निकाली 40 किमी की भव्य साइकिल रैली
25-Jan-2026 11:10 AM
कोसा ने निकाली 40 किमी की भव्य साइकिल रैली

ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर, 25 जनवरी। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) ने ‘स्पोर्ट्स एंथुसियास्टिक एसोसिएशन ऑफ रायपुर’ के साथ मिलकर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को रायपुर में एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया।

यह साइकिल रैली रायपुर के करेंसी टॉवर चौक से शुरू हुई और नया रायपुर के सेंध झील पर जाकर समाप्त हुई, जिसमें लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस रैली में रायपुर के बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमियों और भारतीय सेना के जवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सेंध झील में भारतीय सेना के मिलिट्री बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर बोलते हुए, ब्रिगेडियर  बावा, सेना मेडल ने सभी साइकिल चालकों को इस रैली का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट