ताजा खबर
माओवादियों के लगाए बीयर बोतल में 16 प्रेशर आईईडी बरामद
24-Jan-2026 7:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 24 जनवरी। सुरक्षा बलों ने बंदेपारा–नीलमड़गु के बीच जंगल में सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए बीयर बोतल में 16 प्रेशर IED बरामद किए। इन्हें बीडीएस टीम ने सुरक्षित निष्क्रिय किया। वहीं जंगल में गड्ढों में छुपाकर रखे गए स्टील कंटेनर व प्लास्टिक बाल्टी से करीब 100 किलो विस्फोटक, माओवादी सामग्री, वर्दी और संचार उपकरण बरामद हुए। सुरक्षा बलों का इलाके में सर्च अभियान जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


