ताजा खबर

16 प्रेशर बम और नक्सल डम्प बरामद
24-Jan-2026 8:07 PM
16 प्रेशर बम और नक्सल डम्प बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 जनवरी।
बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। 

आज बंदेपारा व नीलमडग़ु के मध्य जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान संचालित किया गया था। सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा बंदेपारा व नीलमडग़ु पगडंडी मार्ग एवं आसपास के जंगली क्षेत्र में बीयर की बोतलों में लगाए गए 16 प्रेशर आईईडी बरामद किए गए। बरामद सभी आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही सुरक्षा मानकों के तहत निष्क्रिय किया गया।

इसी क्रम में सर्चिंग अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर, थाना मद्देड़ एवं सीआरपीएफ  22वीं बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा नीलमडग़ु से बंदेपारा के मध्य जंगल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छुपाकर रखे गए स्टील कंटेनर एवं प्लास्टिक बाल्टियों से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद की गई। जिसमें जिलेटिन स्टीक 784 नग (लगभग 100 किलोग्राम), कार्डेक्स वायर 03 बंडल, काली वर्दी का कपड़ा लगभग 350 मीटर, गन पावडर  01 किलोग्राम, वॉकी-टॉकी चार्जर  04 नग, बैटरी  04 नग, मोबाइल चार्जर 02 नग, माओवादी साहित्य, माओवादी वर्दी, पि_ू बैग तथा अन्य सामग्री तेल, साबुन, स्टील कंटेनर आदि शामिल है।  सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में नक्सलियों  के विरुद्ध प्रभावी एवं सतत कार्रवाई जारी है तथा नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


अन्य पोस्ट