ताजा खबर

डीसीपी वेस्ट ने बल के साथ आजाद चौक, ईदगाह भाठा, लाखे नगर, आश्रम एरिया गश्त किया
24-Jan-2026 10:13 PM
डीसीपी वेस्ट ने बल के साथ  आजाद चौक, ईदगाह भाठा, लाखे नगर, आश्रम एरिया गश्त किया

रायपुर, 24 जनवरी। नई बदली परिस्थिति में राजधानी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डीसीपी (वेस्ट ) के नेतृत्व में  आज़ाद चौक एवं पुरानी बस्ती सहित 4 थानेदार के साथ 50 से अधिक बल संबंधित थाना बल द्वारा क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों आजाद चौक, ईदगाह भाटा, लाखे नगर, आश्रम एरिया पर व्यापक जांच एवं निगरानी की गई।

अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच की गई।  आमजन से संवाद कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना एवं क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना है।


अन्य पोस्ट