ताजा खबर

विकसित भारत का इंजन बनेगा उत्तर प्रदेश: शाह
24-Jan-2026 9:04 PM
विकसित भारत का इंजन बनेगा उत्तर प्रदेश: शाह

लखनऊ, 24 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश को देश की "आत्मा" बताते हुए शनिवार को कहा कि 2047 में देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक यह राज्य विकसित भारत के इंजन के रूप में उभरेगा।

शाह ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित सभा में गैर-भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को दशकों तक पिछड़ा रखा और इसे 'बीमारू' राज्य के रूप में प्रचारित किया, जबकि भाजपा सरकार ने इसे "सफल राज्य" में बदल दिया है।

उन्होंने कहा कि लोग जातिवाद से ऊपर उठकर भाजपा को वंशवादी पार्टियों पर प्राथमिकता दें।

शाह ने कहा, “परिवारवादी (वंशवादी) पार्टियां, चाहे वह कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी (सपा) हो या बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हो, उत्तर प्रदेश की भलाई और विकास नहीं कर सकतीं; केवल भाजपा ही यह कर सकती है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र में नरेन्द्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ होने से उत्तर प्रदेश के विकास की हर संभावना खुल गई है। राज्य की भलाई के लिए ईमानदारी से प्रयास किए गए हैं।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 'बीमारू' राज्य बना दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे 'सफल राज्य' में बदल दिया और हर गांव और घर में विकास हुआ।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को 1980 के दशक में 'बीमारू' माना जाता था, क्योंकि इन राज्यों के आर्थिक व जनसांख्यिकीय संकेतक बहुत खराब थे।

शाह ने यह भी कहा कि राज्य देश की प्रगति में एक केंद्रीय स्थान रखता है और 2047 तक इसे पूरी तरह से विकसित कर दिया जाएगा।

उन्होंने राज्य के स्थापना दिवस पर कहा, “उत्तर प्रदेश भारत की धड़कन है, और दूसरे शब्दों में कहें तो उत्तर प्रदेश भारत की आत्मा भी है। मुझे पूरी तरह से विश्वास है कि उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन बनेगा, एक विकसित भारत का इंजन।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से विकसित राष्ट्र और विकसित राज्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने एक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल-इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को भी एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "हम सभी आज इस संकल्प को दोहराते हैं कि जब 15 अगस्त 2047 को स्वतंत्रता की शताब्दी मनाई जाएगी, तब उत्तर प्रदेश एक पूरी तरह से विकसित राज्य होगा और एक विकसित भारत का महत्वपूर्ण राज्य बनेगा।"

शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की स्थिति में ऐतिहासिक सुधार हुआ है, जिससे निवेश आकर्षित हुआ और विकास में तेजी आई।

शाह ने मतदाताओं से अपील करते हुए लोगों से जातिगत विचारों से ऊपर उठकर 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करने की अपील की।

गृह मंत्री ने कहा, “आगामी साल चुनावी साल है। आज मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से यह अपील करने आया हूं कि वे राज्य के विकास, युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से विजय दिलाएं।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय राजमार्गों और हवाई अड्डों का एक व्यापक नेटवर्क प्रदान किया है और ब्रह्मोस मिसाइल भी अब उत्तर प्रदेश में बन रही है।

शाह ने कहा कि यह बदलाव इसलिए संभव हो सका क्योंकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने संकल्प के साथ भ्रष्टाचार को खत्म किया, गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं, और यह सुनिश्चित किया कि हर गांव में कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति हो।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “आगामी चुनावों में, मैं उत्तर प्रदेश के हर मतदाता से अपील करता हूं कि वे जातिवाद से ऊपर उठें, इन वंशवादी पार्टियों को नकारें, और एक बार फिर भाजपा का कमल (पार्टी चुनाव चिन्ह) खिलाएं।”

शाह ने भाजपा सरकार के तहत हुए शहरी परिवर्तन को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि 65 एकड़ का कूड़ाघर अब राष्ट्र प्रेरणा स्थल के रूप में एक स्वच्छ और उपयोगी सार्वजनिक स्थान में परिवर्तित हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सफाई पहलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया, जिससे राज्य भर में नागरिक बुनियादी ढांचे में सुधार को प्रदर्शित किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने रोजगार और आजीविका पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं को पांच लाख रुपये तक के ब्याज-मुक्त और कुछ गिरवी रखकर मिलने वाले ऋणों का लाभ मिला है, जिसके लिए अब तक 5,322 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका का एक प्रमुख स्रोत बन चुकी है, साथ ही यह उत्तर प्रदेश के पारंपरिक खाद्य पदार्थों व उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने में मदद कर रही है।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, यह भारत का खाद्य कटोरा बन गया है, एथेनॉल उत्पादन में पहले स्थान पर है, और कृषि, विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी निर्यात में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है, साथ ही 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लागू किया जा रहा है।

शाह ने शासन और सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के तहत कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है, और डकैती और चोरी के मामलों में भारी गिरावट आई है, सीमा सुरक्षा में सुधार हुआ है और परिवहन बेहतर हुआ है।

उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन का भी उल्लेख किया और कहा कि ये आयोजन भारत की सांस्कृतिक स्थिति को वैश्विक स्तर पर मजबूती दे रहे हैं।

शाह ने राज्य की धरोहर की सराहना करते हुए कहा, “यह वही भूमि है जहां कई ऐतिहासिक व्यक्तित्व जैसे भगवान राम, भगवान कृष्ण, बाबा विश्वनाथ, भगवान महावीर और भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।”

लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में तीन महान व्यक्तियों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जागरण का केंद्र बनेंगी और देश को एक नयी दिशा देंगी। (भाषा)


अन्य पोस्ट