ताजा खबर
रायपुर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता और अभिनेता मोहित साहू पर एक्ट्रेस के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि मोहित साहू ने युवती को शादी के बहाने उज्जैन ले जाकर जबरन शादी के लिए मजबूर किया, लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया। इस दौरान कथित तौर पर उसने युवती पर मारपीट की और कैंची, झारा जैसी ठोस वस्तुओं से हमला किया।
इस मामले में एफआईआर BNS की धाराओं 296, 115, 351, 118, 127 के तहत दर्ज की गई है। इन धाराओं के अंतर्गत धार्मिक स्थलों/समाज में अशांति फैलाने, अपराध में साझेदारी, हमला और धमकी, सरकारी आदेश उल्लंघन और सरकारी दस्तावेज़/प्रक्रिया से जुड़े अपराध शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर होने के कारण आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है।


