ताजा खबर
एक अन्य बकायादार ने नल काटने से पहले तत्काल सम्पूर्ण बकाया अदा किया
रायपुर, 22 जनवरी। जोन 4 राजस्व विभाग के अमले ने वार्ड 57 में निगम टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई की। इन पर वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक के 631551 रूपए बकाया है।
इनमें नेताजी होटल भवन स्वामी सरबजीत सिंह, बलविंदर सिंह, काबिज - रजनी देवी चंदनानी द्वारा बकाया टैक्स राशि अदा नहीं किये जाने पर स्थल पर सीलबंदी की कार्यवाही प्रारम्भ की। इसी दौरान सम्बंधित बड़े बकायादार द्वारा स्थल पर तत्काल वर्ष 2020-21 से 22- 23 तक का पार्ट पेमेंट 366342 रुपए की बकाया राशि जमा करने पर सीलिंग की कार्यवाही को शेष 3 वर्ष की बकाया राशि आगामी 10 मार्च 2026 तक तक भुगतान करने के आश्वासन देने के बाद स्थगित कर दी गयी।
इसी प्रकार वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक के 178998 रूपये के बड़े बकायादार मंजू परवानी पर बकाया राजस्व वसूली कार्यवाही स्थल पर प्रारम्भ की गयी. सम्बंधित बड़े बकायादार द्वारा नल विच्छेद की कार्यवाही के पूर्व सम्पूर्ण बकाया राशि रूपये 178998 रूपये तत्काल अदा किया ।वहीं वर्ष 2014-15 से 2025-26 तक के 206075 रूपये के बड़े बकायादार मोहन नग्लानी आज ही सम्पूर्ण बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन पर बाद कार्यवाही को स्थगित की गई ।


