ताजा खबर

चुनाव प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, छग का क्रोएशिया के साथ 'कैंपेन फाइनेंस मैनेजमेंट' पर विचार-विमर्श
22-Jan-2026 7:49 PM
चुनाव प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, छग का क्रोएशिया के साथ 'कैंपेन फाइनेंस मैनेजमेंट' पर विचार-विमर्श

रायपुर, 22 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन पर आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (IICDEM)–2026 के अवसर पर आज ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। यह निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारियों और सेवाओं के लिए आयोग का एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है। तीन दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 से 23 जनवरी, तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित है।

छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से इस सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  यशवंत कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी   भोसकर विलास संदिपान, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रूपेश वर्मा तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती तरुणा साहू ने सहभागिता की। सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से क्रोएशिया और आयरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ “कैंपेन फाइनेंस एवं मैनेजमेंट” विषय पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें चुनावी व्यय प्रबंधन, पारदर्शिता तथा सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं पर उपयोगी अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ।


अन्य पोस्ट