ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के स्पंज आयरन प्लांट में विस्फोट, कम से कम छह लोगों की मौत
22-Jan-2026 5:34 PM
छत्तीसगढ़ के स्पंज आयरन प्लांट में विस्फोट, कम से कम छह लोगों की मौत

-आलोक पुतुल

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार-भाटापारा ज़िले के बकुलाही में एक स्पंज आयरन प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है.

इस विस्फोट में पांच मज़दूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को भाटापारा स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "विस्फोट के बाद घटनास्थल पर काफ़ी मलबा इकट्ठा हुआ है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लांट में काम करने वाले कुछ मज़दूर उस मलबे में दबे हो सकते हैं. मलबा हटाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी."

इमेज कैप्शन,मज़दूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस स्पंज आयरन प्लांट के कोयला भट्ठी में विस्फोट हुआ और उस दौरान गर्म कोयला और मलबा, नीचे काम कर रहे मज़दूरों पर गिरा.

इसके कारण मज़दूर गंभीर रूप से झुलस गए. ज़िले के आला अधिकारी मौक़े पर पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट