ताजा खबर

पालिका और नगर पंचायतों का न‌‌ए सिरे से वर्गीकरण
22-Jan-2026 6:54 PM
पालिका और नगर पंचायतों का न‌‌ए सिरे से वर्गीकरण

इस आधार पर सेवा वेतन भत्तों का निर्धारण होगा 

रायपुर, 22 जनवरी नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के नगर पालिका और नगर पंचायतों का न‌‌ए सिरे से वर्गीकरण कर अधिसूचित कर दिया है। इसके मुताबिक वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की सेवा वेतन भत्तों का संशोधन किया गया है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1967 के नियम 3 के अनुसार 4 करोड़ की आय वाले पालिकाओं/पंचायतों को कक, 2 करोड़ से अधिक 4 से कम वाले निकाय क, 90 से अधिक 2 करोड़ से कम ख, और 90 लाख से कम को ग श्रेणी में रखा गया है।


अन्य पोस्ट