ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर: डोडा ज़िले में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 जवानों की मौत
22-Jan-2026 5:27 PM
जम्मू-कश्मीर: डोडा ज़िले में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले के भद्रवाह में सेना की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई है. वहीं 10 जवान घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर संवेदना जताई गई है.

उप राज्यपाल ने लिखा, "डोडा में एक सड़क हादसे में हमारी भारतीय सेना के 10 जवानों की मौत का बहुत दुःख है. हम अपने बहादुर सैनिकों की सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."

उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से जारी एक्स पोस्ट के मुताबिक़ हादसे में घायल 10 जवानों को एयरलिफ़्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है.

भद्रवाह-चंबा रोड पर सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्तइमेज स्रोत,ANI
इमेज कैप्शन,जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के मुताबिक़ 10 घायल जवानों को एयरलिफ़्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "भद्रवाह-चंबा रोड पर सेना के एक वाहन के दु:खद हादसे के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ, जिसमें 10 जवानों की मौत हुई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कमांड हॉस्पिटल उधमपुर में भर्ती कराया गया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट