ताजा खबर
स्पीकर से मिले सीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है, और 27 मार्च तक चल सकता है। सत्र की तैयारियों पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह की सीएम विष्णु देव साय के साथ चर्चा हुई है।
सीएम गुरुवार को सुबह स्पीकर डॉ. रमन सिंह मिलने स्पीकर हाऊस गए। वो करीब एक घंटे रहे। दोनों के बीच विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। ये 27 मार्च तक चल सकता है। विधानसभा में बजट 27 फरवरी को पेश हो सकता है।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगी, और फिर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा प्रदेश से बाहर हैं और उनके कल लौटने के बाद सत्र को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है।
बताया गया कि होली के मौके पर 5 दिन का अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर सत्र में 20 बैठकें होंगी।
उल्लेखनीय है कि सत्र के दौरान राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू होगी। जरूरी होने पर मतदान अप्रैल में होगा। राज्यसभा सदस्य श्रीमती फूलों देवी नेताम, और केटीएस तुलसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है।


