ताजा खबर

डीईओ कार्यालय में भयंकर आग, क‌ई पुराने दस्तावेज खाक
17-Jan-2026 10:15 PM
डीईओ कार्यालय में भयंकर आग, क‌ई पुराने दस्तावेज खाक

रायपुर, 17 जनवरी। पेंशन बाड़ा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में आज रात भयंकर आग लग गई। इसमें कार्यालय में रखे शिक्षकों और विद्यार्थियों से संबंधित क‌ई दस्तावेज, फर्नीचर आलमारियां सब कुछ जलकर खाक हो गए। इनमें क‌ई  दशकों पुराने भी शामिल हैं। पुलिस और दमकल अमला भी करीब डेढ़ घंटे बाद ही वहां पहुंच पाया। तब तक पूरा दफ्तर धू धू कर जल रहा था। आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची हैं। यह आग कैसे लगी इसे लेकर मौके पर तरह तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। दफ्तर परिसर में ही एक प्यून रहता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि आग से पहले धुंआ निकलने लगा था और फिर आग भड़क उठी। यह आग शाम 6 बजे दफ्तर बंद होने के बाद लगने की जानकारी सामने आई है। यह भी  आशंका जताई जा रही है कि स्मोकिंग के आदी किसी अधिकारी कर्मचारी ने आखिरी  कश लेने के बाद सिगरेट बिड़ी जलती हुई फेंका या छोड़ दिया हो और वह किसी कागज के टुकड़े के संपर्क में आकर धीरे धीरे आग का रूप लिया होगा। रात 10 बजे तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका था।


अन्य पोस्ट