ताजा खबर

छठवी पास ने 26 लोगों से कुल 1.35 करोड़ की ठगे, एक साल फरारी के बाद गिरफ्तार
17-Jan-2026 8:04 PM
छठवी पास ने  26 लोगों से कुल 1.35 करोड़ की ठगे, एक साल फरारी के बाद गिरफ्तार

रायपुर, 17 जनवरी। क्रिप्टो करेंसी व शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर 2 दर्जन से अधिक लोगों से करोड़ो रूपये ठगी करने वाले ठग को  गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छठवी पास आरोपी ने  26 लोगों से कुल 1.35 करोड़,14,000/रूपए की ठगी किया था।
  उससे इस ठगी के लिए इस्तेमाल 1-1 कम्प्यूटर सिस्टम, लेपटॉप, तथा 2  मोबाईल फोन जब्त किया गया है । वह  पूर्व में भी टिकरापारा में 420 के  प्रकरण में जेल जा  चुका था।
  
अमित दास द्वारा थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वर्ष-2021-22 में आरोपी कुलदीप भतपहरी से उसकी जान पहचान हुई। जो अपने आपको शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI, CDSL से जुडा निवेश एवं सलाहकार बताते हुए अमित तथा उसके भाई रोहित दास को IPO, NSE, MSEI, CDSL  मे मासिक के.बी. प्लान के नाम पर निवेश करने पर अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर ऑनलाईन एवं नगद कुल 15,60,004 रूपए  लिए थे।कुछ महीने उसका ब्याज के रूप में कुछ पैसा दिया और  दिसम्बर 2024 में आरोपी फरार हो गया। अमित दास  की रिपोर्ट पर थाना पंडरी  धारा 318(4) दर्ज कर तलाश कर रही थी।
 
एक साल  फरार रहने के बाद  उसकी रायपुर में होने की  जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने कुलदीप भतपहरी को पकड़ा । पूछताछ में उसने ऐसे  झांसा देकर  कुल 26 लोगों से 1,35,14,000 रू. ऑनलाइन एवं नगद लेना स्वीकार किया । 
 
गिरफ्तार आरोपी - कुलदीप भतपहरी 38  निवासी-धमतरी रोड सतनाम ज्ञान देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।

अन्य पोस्ट