ताजा खबर

बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज
16-Jan-2026 8:44 AM
बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज (शुक्रवार) घोषित होंगे. इन निगमों में शुक्रवार, 15 जनवरी को मतदान हुआ था.

चुनाव परिणामों में सबकी नज़र बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर होगी, जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का मुक़ाबला ठाकरे भाइयों से है.

शुक्रवार को हुआ मतदान विवादों से घिरा रहा. मुंबई में शिकायतें आईं कि मतदाताओं की उंगली पर लगाई गई स्याही का निशान मिट रहा है.

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए, जिनमें दावा किया गया कि नेल पॉलिश रिमूवर से यह स्याही हटाई जा सकती है.

बीबीसी मराठी ने भी इसकी जांच की और पाया कि उंगली पर लगी स्याही नेल पॉलिश रिमूवर से वाकई मिटाई जा सकती है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि स्याही की जगह पेन मार्कर का इस्तेमाल हो रहा है.

चुनाव आयोग ने इस बारे में एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है. आयोग ने कहा, "मतदाताओं में भ्रम पैदा करने के लिए उंगली पर लगाई गई स्याही को हटाने की कोशिश करना ग़लत कृत्य है."

"इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति उंगली से स्याही मिटाकर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो भी ऐसे मतदाता को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए पहले से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट