ताजा खबर
खैरागढ़ जिले के पिपलाकछार की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनंदगांव, 15 जुलाई। खैरागढ़ जिले के पिपलाकछार गांव के मंड़ई में उस वक्त खूनी वारदात की घटना हुई जब मंड़ई में झूला झूलने को लेकर आपसी विवाद में एक नाबालिग ने चाकू से कई वार कर एक युवक की जघन्य हत्या कर दी। चाकू के हमले में बुरी तरह से जख्मी युवक को पहले खैरागढ़ अस्पताल लाया गया, फिर उसे राजनांदगांव रिफर किया गया। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज मे घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। खैरागढ़ पुलिस ने नाबालिग और साथी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खरगढ़ जिले के पिपलाकछार में मंगलवार को सालाना मेले का ग्रामीणों ने आयोजन किया था। इस अवसर पर गांव में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम के साथ मेले में झूले के अलावा व्यापारिक दुकाने सजी थी। इस बीच मोरध्वज पटेल (26 साल) भी झूला झूलने के लिए पहुंचा। उसी दौरान एक नाबालिग व उसके साथी हेमचंद उर्फ हरसू (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पहले झूलने को लेकर नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मृतक से विवाद शुरु किया फिर चाकू से हमला करने तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग व उसका साथी मामूली विवाद के बाद मृतक पर टूट पड़ें। आरोपियों ने मृतक पर चाकू से कई वार किए। खूनी वारदात को देखकर मेले का उत्साह मातम में बदल गया। पुलिस घटना की जांच में कर रही है।


