ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 15 जनवरी। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने बुधवार को मल्हार दौरे के दौरान ऐतिहासिक मल्हार में आयोजित मल्हार महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिरों में शामिल डिडनेश्वरी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया।
महोत्सव को संबोधित करते हुए तोखन साहू ने कहा कि मल्हार जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल छत्तीसगढ़ की पहचान हैं। ऐसे आयोजन न केवल हमारी विरासत को संजोते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम भी करते हैं।
इसी दौरान मंत्री ने बिल्हा विकासखंड के मोहभट्ठा गांव में स्थापित सोलर हाई-मास्ट लाइटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन स्थलों की रोशनी बेहतर होगी, सुरक्षा बढ़ेगी और स्वच्छ व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
तोखन साहू ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री के स्वच्छ ऊर्जा, पर्यटन विकास और आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है। ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तेज होगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।


