ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 15 जनवरी। 'छत्तीसगढ़Ó की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और धान टोकन से वंचित किसानों के लिए आवेदन संबंधी पोर्टल आज सुबह से पुन: खोल दिया गया है। किसानों को इसकी जानकारी देने के लिए मुनादी कराई जा रही है। शेष किसान संबंधित समिति में पहुंचकर वहां से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आज बैंक मैनेजर भी बैंक में उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि पिथौरा क्षेत्र में धान बेचने के लिए टोकन कटना बंद होने की खबर 'छत्तीसगढ़Ó ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसका असर हुआ।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, टोकन नहीं कटने के कारण समर्थन मूल्य पर धान विक्रय से वंचित हो रहे किसानों से जुड़े मामले को लेकर पोर्टल दोबारा खोला गया है। अब किसान पोर्टल के माध्यम से या सीधे संबंधित समिति में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद उनका परीक्षण किया जाएगा, जिसके पश्चात टोकन जारी किए जाने की प्रक्रिया की जाएगी।
इस बीच सहकारी बैंक के मैनेजर सुशील कुमार यदु आज बैंक में उपस्थित रहे। उनसे धान खरीदी और टोकन से वंचित किसानों के संबंध में जानकारी मांगी गई। इस पर श्री यदु ने बताया कि उन्हें इस विषय में फिलहाल कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शाखा से संबद्ध 9 समितियों और 11 खरीदी केंद्रों की जानकारी मंगवाई है और विवरण प्राप्त होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सुशील कुमार यदु ने यह भी कहा कि वे कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार ही कार्य करेंगे। उन्होंने टोकन से वंचित किसानों को राहत दिए जाने के संबंध में किसी भी निर्णय की जानकारी होने से इनकार किया।


