ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 जनवरी। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक के दौरान लंबित गंभीर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, संपत्ति संबंधी मामले, गुमशुदा व्यक्ति, अप्राकृतिक मौतें, विभागीय जांच, समन-वारंट की तामिली, छोटे अपराध और निवारक कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई। आईजी ने एक-एक जिले के कामकाज का क्रमवार आकलन किया।
आईजी ने वर्ष 2025 में पिछले वर्षों की तुलना में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, सेंधमारी, चोरी और महिला-बाल अपराधों में उल्लेखनीय कमी के लिए सभी जिलों के एसपी को सराहा गया और इसे टीमवर्क का परिणाम बताया गया।
आईजी शुक्ला ने कहा कि नए साल में हर जिले के लिए अपराध, गुमशुदा मामलों, अप्राकृतिक मौतों, शिकायतों, विभागीय जांच और निवारक कार्रवाई को लेकर स्पष्ट और समयबद्ध लक्ष्य तय किए जाएं। मासिक समीक्षा के आधार पर परिणामोन्मुखी कार्रवाई अनिवार्य होगी।
उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में लगातार, गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में जांच जरूरी है। किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में तत्काल और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तय समय में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे थाना और चौकी स्तर पर लंबित मामलों की रोज समीक्षा करें और विवेचना अधिकारियों को निरंतर मार्गदर्शन दें।
आईजी ने गश्त बढ़ाने, आदतन अपराधियों और संदिग्धों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। जुआ, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने को कहा गया। सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच और खुफिया तंत्र को सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया।
पुलिस बल में अनुशासन और जवाबदेही को सर्वोपरि बताते हुए आईजी ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता पर त्वरित विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। गजेटेड अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों की दैनिक निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (बिलासपुर), पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (मुंगेली), दिव्यांग पटेल (रायगढ़), सिद्धार्थ तिवारी (कोरबा), अंजनेय वार्षनेय (सारंगढ़-बिलाईगढ़), मनोज खिलाड़ी (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), प्रफुल्ल सिंह ठाकुर (सक्ती) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


