ताजा खबर

डेंटल कॉलेज के छात्र तीन दिवसीय प्रदर्शन पर
15-Jan-2026 11:26 AM
डेंटल कॉलेज के  छात्र तीन दिवसीय प्रदर्शन पर

रायपुर, 15 जनवरी। शासकीय डेंटल कॉलेज के  छात्र  तीन दिवसीय प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।

छात्र एकता संघका कहना है कि अगर मांगे पुरी नहीं होती तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे।ये छात्र स्टाइपेंड वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर कालेज प्रशासन के खिलाफ बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट छात्र और इंटर्न्स अपनी लंबित मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में ही एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे। छात्रों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर प्रशासन और शासन को अवगत करा रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से छात्रों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य को औपचारिक ज्ञापन भी सौंपा गया है। छात्रों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट