ताजा खबर

महंत दंपत्ति ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया मकर संक्रांति
14-Jan-2026 6:13 PM
महंत दंपत्ति ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया मकर संक्रांति

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 14 जनवरी। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत बुधवार को अपनी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत के साथ अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल पहुंचे, और उनके साथ मकर संक्रांति मनाई।

डॉ महंत ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा कि आज, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रायपुर स्थित 'अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल' के नन्हे सितारों के बीच समय बिताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। त्यौहार की असली मिठास तिल-गुड़ के पकवानों में नहीं, बल्कि इन बच्चों की निस्वार्थ मुस्कान में महसूस हुई।

​बच्चों के साथ मिलकर तिल-गुड़ की पापड़ी का आनंद लिया और आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाईं। उनकी ऊर्जा और जीवंतता ने सिखाया कि परिस्थितियाँ कैसी भी हों, हौसलों की उड़ान हमेशा ऊंची होनी चाहिए। इन मासूम चेहरों की खुशी ने आज के दिन को मेरे लिए यादगार और सार्थक बना दिया । डॉ महंत ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।

इस अवसर पर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, रायपुर पूर्व महापौर  प्रमोद दुबे,पत्रकार  प्रकाश शर्मा, पुत्र सूरज महंत सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थिति थे।


अन्य पोस्ट