ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 14 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल ढुलाई के क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रिकॉर्ड समय में 200 मिलियन टन से अधिक की ओरिजिनेटिंग फ्रेट लोडिंग हासिल कर ली है। यह उपलब्धि 12 जनवरी 2026 को मात्र 287 दिनों में 200.74 मिलियन टन माल ढुलाई के साथ पूरी की गई, जो पिछले वर्ष के रिकॉर्ड से भी तेज और बेहतर है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 295 दिनों में 200.15 मिलियन टन लोडिंग का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार न केवल यह आंकड़ा पार किया गया, बल्कि इसे आठ दिन पहले ही हासिल कर लिया गया।
इस उपलब्धि में रेलवे के तीनों मंडलों का अहम योगदान रहा। बिलासपुर मंडल ने 149.75 मिलियन टन लोडिंग कर भारतीय रेल में पहला स्थान प्राप्त किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.7 प्रतिशत अधिक है। रायपुर मंडल ने 35.29 मिलियन टन लोडिंग के साथ 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा नागपुर मंडल ने 15.71 मिलियन टन लोडिंग कर 7.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त हासिल की।
कुल मिलाकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.5 मिलियन टन यानी 3.3 प्रतिशत अधिक माल ढुलाई की।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोयला लोडिंग में भी भारतीय रेल में पहला स्थान हासिल किया है। इस अवधि में 154.36 मिलियन टन कोयले की ढुलाई की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.02 प्रतिशत (4.53 मिलियन टन) अधिक है।
माल के प्रकार के अनुसार भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। कोयले के अलावा इस्पात संयंत्रों के लिए कच्चे माल की लोडिंग में 15.4 प्रतिशत, पिग आयरन व तैयार इस्पात में 5.6 प्रतिशत, लौह अयस्क में 1.3 प्रतिशत, सीमेंट में 4.7 प्रतिशत, खाद्यान्न में 9.9 प्रतिशत, खनिज तेल में 1.6 प्रतिशत और कंटेनर एक्सिम में 44.4 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है। अन्य विविध वस्तुओं की ढुलाई भी 14.6 प्रतिशत बढ़ी है।
रेलवे के मुताबिक इस रिकॉर्ड उपलब्धि के पीछे कई अहम कदम रहे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में तीन नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए गए। रैपिड लोडिंग सिस्टम से जुड़े टर्मिनलों पर 62.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा 44 गुड्स शेड का उन्नयन, 62 गुड्स शेड में सीसीटीवी की स्वीकृति, पांच स्थानों पर ड्रोन मॉनिटरिंग, फ्रेट स्कीम्स का प्रभावी क्रियान्वयन और ई-पेमेंट सिस्टम के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ना भी इस सफलता के प्रमुख कारण रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह प्रदर्शन महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के मार्गदर्शन में संभव हो पाया ।


