ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जनवरी। गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में स्थित मेस में एक छात्र के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शामिल दो आरोपियों को कोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हर्ष अग्रवाल, जो गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्र है, ने 11 जनवरी 2026 को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में बताया गया कि शाम करीब 6 बजे तांतया भील बालक छात्रावास में संचालित मेस में नाश्ता (आलूगुंडा) दूसरे छात्र को देने की बात पर मेस कर्मचारी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट भड़क गए।
आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने नाश्ता देने से इनकार करते हुए पहले गाली-गलौज की, फिर मेस के प्लेटफॉर्म पर चढ़कर चाकू लेकर छात्र को मारने दौड़ाया। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी गई और हाथ-मुक्कों से मारपीट की गई, जिससे छात्र दहशत में आ गया।
छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू को गवाहों के सामने जब्त किया गया।
चाकू की बरामदगी के बाद प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 भी जोड़ी गई।
गिरफ्तार आरोपी दीपक केवट (21 वर्ष) और दीपेंद्र केवट (19 वर्ष), निवासी करही, थाना बिर्रा, जिला सक्ती के हैं। दोनों को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


