ताजा खबर
लाखों का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार
11-Jan-2026 5:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 जनवरी। कबीरधाम पुलिस ने रविवार को थाना बोड़ला क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक बोलेरो में गांजा ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो वाहन में बनाए गए एक गुप्त कक्ष से गांजा के 25 पैकेट बरामद किए गए। मौके से वाहन सहित गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 25 लाख आंकी गई है। मामले में आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में लाला चर्मकार और राधिका मल्ला दोनों निवासी ग्राम जवा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) हैं।
पुलिस के अनुसार, मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


