ताजा खबर

कांग्रेस को मनरेगा के न‌ए नाम से तकलीफ है, क्योंकि वह राम को नहीं मानती- दीपक
10-Jan-2026 7:21 PM
कांग्रेस को मनरेगा के न‌ए नाम से तकलीफ है, क्योंकि वह राम को नहीं मानती- दीपक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी ।
‘वीबी जी राम जी’ के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने  पूछा कि इस मामले में कांग्रेस को तकलीफ क्यों? भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा रहा है।इससे कांग्रेस को तकलीफ क्यों? इसमें जब मजदूरों को रोजगार मिलेगा, डीबीटी के माध्यम से पैसा आएगा, तब कांग्रेस का जाल टूट जाएगा।समय बताएगा के ये बिल कितना मजबूत है। उज्ज्वल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस भगवान राम को लेकर उलूल-जुलूल आरोप लगा रही है।अंग्रेजी में नाम हो या किसी और नाम से हो, कांग्रेस भगवान राम को नहीं मानती है। भगवान के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बिल पर बयानबाजी कर रही है. नए बिल की नीति को लेकर नहीं, पूरा विरोध नाम को लेकर है,कांग्रेस को इस नाम से क्या तकलीफ है।

 दीपक ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है।कई सारे कांग्रेस के गुट बने है। कांग्रेस में आपस में ही नीति बन रही है. क्या इसमें प्रदर्शन विरोध करे या नहीं? वहीं क्या मनरेगा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जांच करवाने के सवाल पर कहा कि सोशल ऑडिट में बात सामने आई है. छत्तीसगढ़ ने बेहतर प्रदर्शन किया है. ये कॉमन बात है, जो पूरे देश में देखी गई है. सच्चाई को स्वीकारना ज्यादा जरूरी है।


अन्य पोस्ट